संभवतया प्रदेश में पहली बार ऐसी बाईपास सर्जरी की गई है, जिसमें बिलकुल भी ब्लड की जरूरत नहीं पड़ी। सर्जरी के दौरान न तो मरीज का ब्लड निकला और ना ही उसे चढ़ाना पड़ा। ऐसा संभव हुआ है ईवीएच (एंडोस्कोपी वेन हारवेस्टिंग) तकनीक से।
जयपुर. दो दिन की बच्ची और हार्ट की एओर्टा डिजीज बीमारी के कारण सर्जरी की गई। उम्र कम होने की वजह से ब्लड, एनेस्थीसिया और ऑपरेशन की मुशिकल के बावजूद बच्चे की सफल सर्जरी करने में जयपुर के डॉक्टर्स ने सफलता हासिल की है। डॉक्टर्स का दावा है कि पहली बार इतने छोटे बच्चे की एओर्टा डिजीज की सर्जरी की गई है। ऑपरेशन के बाद बच्ची को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है और अब वह बिना किन्हीं दवाइयों के पूरी जिंदगी बिता सकेगी। डॉक्टर्स का कहना है कि यदि अगले तीन दिन और बच्ची का ऑपरेशन नहीं किया जाता तो ब्लड सप्लाई बंद हो जाती और उसे बचा पाना नामुमकिन था।